खनियाधाना थाना पुलिस द्वारा 100 लीटर अवैध शराब कीमती 15000 रूपये जब्त कर आरोपी जयपाल* को गिरफ्तार किया गया।

श्री अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की रोकथाम हेतु आदेशित किया गया था तथा जीरो टॉलरेंस के संबंध में निर्देश दिये गये थे।
उक्त आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 15.01.2025 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम नादनवारा में नहर की पुलिया के पास दो प्लास्टिक के केन लेकर खड़ा है, मुखबिर से प्राप्त इस सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम नादनवारा की नहर पुलिया के पास पहुचे तो वहां एक व्यक्ति दो नीले रंग की प्लास्टिक केन के पास खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे साथ रहे बल की सहायता से घेरकर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जयपाल पुत्र छोटेराजा उर्फ भगवत सिंह बुन्देला उम्र 30 वर्ष बताया।
शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने निवासी ग्राम रिछाई के जयपाल ठाकुर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में जयपाल ने बताया कि वह दो प्लास्टिक की कैनों में 100 लीटर अवैध शराब ले जा रहा था, जिसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
पुलिस ने जब जयपाल से शराब के लिए वैध लाइसेंस मांगा, तो उसने बताया कि उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है। इसके बाद पुलिस ने जयपाल को गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब को जब्त कर लिया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, एसआई रामसिंह, एसआई प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर 776 नीतू सिंह, आर 781 हेमसिंह, आर अनूप 1073, और आर 316 संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




