MPshivpuri,खनियाधाना,
खनियाधाना जनपद में रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप। रोजगार सहायक जितेंद्र पाल पर ₹10000 लिए जाने का आरोप।

खनियाधाना जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बैंक खेड़ा में रोजगार सहायक जितेंद्र पाल पर ₹10000 लिए जाने का आरोप लगाया गया है।
यह आरोप स्थानीय निवासि द्वारा लगाया गया है, जिन्होंने बताया कि रोजगार सहायक जितेंद्र पाल ने उनसे ₹10000 लिए है। और पीड़ित का यह कहना है कि शासकीय कुट्टी का जो पैसा आया था।उसमें से सहायक जितेंद्र पाल ने ₹50000 हजार रूपये निकले और ₹40000 बचे हुई राशि ₹10000 अपने पास ही रखली।
पीड़ित का यह बोलना है। पहले ₹50000 की कूटी आई थी तो उसमें से सहायक जितेंद्र पाल मात्र.₹40000 हज़ार रुपए ही दिए पीड़ित ने जब बचे हुए ₹10000 रुपए मागे तो सहायक जितेंद्र पाल ने यह कहकर पीड़ित को तसल्ली दी कि बचे हुई l किसते कैसे निकलेगी और कहा मुझे अभी इन पैसों का कम है।




