खनियाधाना बीआरसी कार्यालय में अपार आईडी मेले का आयोजन,
छात्रों के नाम और जन्म तिथि में हुई त्रुटि सुधार।

खनियाधाना जिला कलेक्टर एवं जिला समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार के निर्देशन मैं बीआरसी संजय भदोरिया द्वारा जनपद के विद्यालयों के प्रभारी प्रधान अध्यापक और कंप्यूटर ऑपरेटरों को बीआरसी कार्यालय में एकत्रित होकर अपार आईडी मेले का आयोजन किया। इस कैंप में, छात्रों की स्पेलिंग और जन्म तिथि में सुधार किया गया। जिसमें लगभग 100 विद्यालयों के 1500 छात्र-छात्राओं की अपार आईडी तैयार की गई इस कारण खनियाधाना में अपार आईडी में 30% की वृद्धि देखी जा रही है
बीआरसी कार्यालय के वरिष्ठ बाबू राजेश शाक्य ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों और बीआरसी संजय भदोरिया के आदेश अनुसार, आधार और यू-डाइस में मिसमैच होने के कारण एस3 फार्म के माध्यम से सुधार किया गया। कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से विद्यालय के प्रभारियो को तकनीकी सपोर्ट मिला, जिस कारण एक ही कैंप में बेहतर कार्य संभव हो सका
इस कैंप में, कंप्यूटर ऑपरेटरों ने छात्रों की जानकारी में सुधार किया ताकि अपार आईडी का काम बेहतर से बेहतर हो सके। कैंप में सत्येंद्र जैन,सुनील शर्मा, मधुबाला शर्मा,संजीव पुरोहित उत्तम सोनी,सोहन राजपूत, उमेश भरदेलिया महत्वपूर्ण सहयोग रहा




