लोधी एकता दिवस पर वीरांगना अवंतीबाई लोधी का लोकार्पण :MLA पीतम सिंह लोधी विधायक पिछोर।

ताज नगरी आगरा के कस्बा खैरागढ़ के कागारौल मार्ग पर लोधी एकता दिवस के अवसर पर वीरांगना अवंतीबाई लोधी द्वार का भव्य लोकार्पण किया गया यह द्वार आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति सुधीर कुमार गर्ग गुड्डू अध्यक्ष आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ ओर पीतम सिंह लोधी विधायक पिछोर ( शिवपुरी विधानसभा मध्य प्रदेश ) ने द्वार का उद्घाटन किया लोकार्पण समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और लोधी समाज के लोग उपस्थित रहे यह द्वार वीरांगना अवंतीबाई लोधी की वीरता और संघर्ष को समर्पित है ।
लोकार्पण के दौरान मुख्य अथिति सुधीर ने कहा वीरांगना अवंतीबाई लोधी हमारी प्रेरणा है ।
उनका जीवन बलिदान सहास ओर आत्मसम्मान का प्रतीक है इस द्वार का निर्माण समाज को उनकी अमर गाथा से प्रेरित करने का प्रयास करता है मंच के माध्यम से कहा नगला उदैया धर्मशाला का नाम महारानी अवंतीबाई बाई लोधी का नाम रखा जाएगा और कहा में हर समय लोधी समाज के हर दुःख सुख में 24 घंटे सदैव खड़ा हु वहीं विधायक पीतम सिंह लोधी ने कहा ऐसे आयोजन समाज को एकता और विकास की दिशा में प्रेरित करते है यह द्वार केवल एक संरचना नहीं है बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद
पवन सिकरवार , हृदेश मंगल ओर मुन्ना लाल राजपूत , केपी सिंह नेताजी , गोपाल भगत जी, जितेंद्र राजपूत प्रधान, कमलसिंह प्रधान , गोविंद प्रधान ,फतेहसिंह प्रधान , हरपल पूर्व प्रधान , नरेश राजपूत पत्रकार , डाक्टर बिजेंद्र राजपूत,बलवीर सिंह , रामकिशन,प्रेमसिंह राजपूत पत्रकार, रामबाबू नेताजी आदि उपस्थित रहे ।
और उन्होंने लोकार्पण के लिय नगर पंचायत की सहारना ओर समाज के विकास में योगदान की बात कही द्वार लोकार्पण से स्थानीय नागरिको में हर्ष और गर्व का वातावरण था इस अवसर पर समाज ने एकता और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्वता दोहराई इसी अवसर पर जितेंद्र प्रधान ने वृद्ध व आश्रित महिलाओं को कम्बल व सोल वितरित की गई कार्यक्रम का समापन के राष्ट्रगान और वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान को नमन करते हुए किया गया।




