खनियाधाना क्षेत्र के बामोर कला में शराब ठेकेदार के द्वारा गांव-गांव में विक्रय कर बेची जा रही है शराब।
खनियाधाना क्षेत्र की बामोर कला स्थित दारू का ठेके पर अवैध उगाई आपको बता दें कि ठेकेदार द्वारा क्षेत्र में अवैध तरीके से गांव गांव में दारू विचवाई जा रही है इससे ग्रामीण क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है एवं लोगों को हर जगह दारू आसानी से मिल रही है जिससे लोग नशे की ग्रस्त में भी आ रहे हैं जगह जगह दारू के अड्डा बन चुके हैं लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है कोई मंदिर जा रहा है तो दारू वाले से मुलाकात करते हुए निकल रहा है कोई पढ़ने जा रहा है तो दारू की दुकानों के सामने से निकलना पड़ रहा है अवैध तरीके से दारूके अड्डे क्षेत्र के गांव में अवैध तरीके से दारू के ठेके के द्वारा दारू उपलब्ध कराई जा रही है जो कि स्थानीय सामुदायिक के लिए एक समस्या हो सकती है दारू के ठेके पर बिना नाम लिस्ट के दारु बेची जा रही है लोगों को मनमानी रेट में दे रहे हैं दारू आखिर क्यों मिल रही है जगह चौराहे पर दारू
*1.* बामोर कला में जगह जगह चौराहे ऊपर बेच रही है अवैध शराब ठेकेदार कर रहा है अभी शराब की बिक्री जिससे आमजन लोगों को निकालने में हो रहे हैं समस्याएं मंदिर जाते समय और स्कूल जाते समय मिलना पड़ता है दारू खोर लोगों से
*2.* दारू के ठेके पर बिना नेम प्लेट के बेची जा रही है दारू मनमानी रेट में ठेकेदार द्वारा कराई जा रही है बिक्री।




