खनियाधाना में अवैध शराब का धंधा: अछरोनी और बामोरकलां में मनमाने दामों पर बिक रही शराब, पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक।

खनियाधाना (रिपोर्टर)।
खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछरोनी और बामोरकलां क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा खुलेआम चल रहा है। इन दोनों गांवों में शराब ठेकेदारों द्वारा गांव-गांव, मजरा-टोलों में कमीशन के आधार पर अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। साथ ही, अछरोनी और बामोरकलां में स्थित कंपोजिशन शराब की दुकान पर मनमाने दामों पर शराब बेची जा रही है। दुकान पर न तो कोई रेट लिस्ट लगी है और न ही किसी नियम का पालन किया जा रहा है।
हाईवे पर संचालित हो रही अवैध दुकान
अछरोनी कंपोजिशन शराब की दुकान भिंड-भोपाल हाईवे पर स्थित है, जबकि नियमानुसार शराब की दुकान हाईवे से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए। इसके अलावा, दुकान पर कार्यरत कर्मचारी ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, लेकिन ग्राहकों की मजबूरी के चलते उन्हें ठेकेदार के नखरे और मनमाने दामों पर शराब खरीदनी पड़ रही है।
जब ग्राहकों ने इस संबंध में शराब ठेकेदार से शिकायत की, तो उनका जवाब था, “जो रेट हम बता रहे हैं, उसी में शराब मिलेगी। कहीं भी शिकायत कर लो, हमारा कुछ नहीं बिगड़ने वाला।”
गांव-गांव में अवैध शराब की सप्लाई
अछरोनी और बामोरकलां क्षेत्र के लगभग हर गांव और मजरा-टोले में शराब ठेकेदारों द्वारा अवैध शराब की दुकानें चलाई जा रही हैं। इन दुकानों पर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब बेची जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस अवैध शराब के कारण क्षेत्र में नशाखोरी का चलन बढ़ गया है, जिससे अपराध का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। नशे में धुत्त होकर लोग बड़े से बड़े अपराध कर रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।
पुलिस की मिलीभगत का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा है। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “मेरे घर के पीछे भी अवैध शराब बेची जा रही है। मैंने कई बार पुलिस को शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
वहीं, बामोरकलां थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता के पदभार संभालने के बाद से शराब माफियाओं ने सारी हदें पार कर दी हैं। पुलिस को केवल कमीशन से मतलब है, जिसके चलते यह धंधा बेरोकटोक चल रहा है।
आबकारी अधिकारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन**
इस संबंध में आबकारी अधिकारी विनीत शर्मा ने कहा, “अछरोनी और बामोरकलां क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिली है। दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगी है और मनमाने दामों पर शराब बेची जा रही है। साथ ही, दुकान के कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”
हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि जब तक पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत पर अंकुश नहीं लगेगा, तब तक इस अवैध धंधे पर रोक लगाना मुश्किल होगा।




