2025,MPMP, Governmentस्कीम,shivpuri,खनियाधाना,प्रधानमंत्री जनमन योजना

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

आदिवासियों को मिलेगा घर पर ही नि:शुल्क सभी तरह का इलाज विधायक प्रीतम सिंह*


पिछोर (शिवपुरी) केंद्र सरकार तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जनमन योजना कार्यक्रम के तहत 10 जनवरी शुक्रबार को पिछोर में मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया!
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के 21 जिले में 87 विकासखंडो में मोबाइल मेडिकल यूनिट का आवंटन किया गया! जिसके तहत पिछोर विकासखंड में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट जिसमें एक खोड़ के लिये तथा खनियाधाना में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है! इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत 65 प्रकार की दवाइयां, 14 प्रकार की जांचे 77 उपकरणों की संख्या, 29 तरह की सामग्री वाहन में उपलब्ध है! मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रतिदिन दो सहरिया ग्रामों का भ्रमण कर मरीजों का निशुल्क परामर्श एवं उपचार करेंगे जिसके अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रसव पूर्व उच्च जोखिम वाली महिलाओं का चिन्हाकन एवं उनका उपचार किया जाएगा, इसके साथ ही कैंसर की पहचान, ब्लड प्रेशर, मधुमेह की पहचान एवं उपचार, कम वजन वाले बच्चे का उपचार,कुष्ठ रोग,टीवी, फाइलेरिया आदि की पहचान तथा उपचार किया जाएगा, इसके साथ-साथ वाहन में एक्सरे की भी सुविधा उपलब्ध है मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में एक एमबीबीएस चिकित्सक, एक स्टाफ नर्स, एक एएनएम, एक एमपीडब्ल्यू, एक टेक्नीशियन के साथ-साथ वाहन चालक इसके साथ रहेंगे!


विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा कहा गया की पिछोर क्षेत्र के सहरिया  लोगों के लिए हमारे देश प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री नें यह बहुत बड़ी सौगात दी है,अब आदिवासी महिला हो या पुरुष या उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति हो उसे इलाज कराने के लिए अब बाहर नहीं भागना पड़ेगा, अब मोबाइल मेडिकल यूनिट  (वाहन) के अंतर्गत आदिवासी लोगों का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा! इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक्सरा मशीन से लेकर डॉक्टर, नर्स तथा स्टाफ सहित सभी तरह की मेडिकल  सुविधाएं उपलब्ध है! इस मौके पर विधायक द्वारा स्वयं डॉक्टर से अपना ब्लड प्रेशर तथा जांच कराई! वाहन रवाना करते समय पिछोर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.संजीव वर्मा, तथा खनियांधाना ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण झसया सहित समस्त मेडिकल स्टाफ उपस्थित था!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!